भाजपा की है पहचान
किसान परेशान युवा परेशान
कांग्रेस पार्टी का सत्याग्रह भाजपा की तानाशाही सरकार की ग़लत नीतियों का माकूल जवाब होगा.
#SatyagrahaForYouth
कौशल्या ने 160 क्विंटल गोबर बेचा, वर्मी कम्पोस्ट बनाकर बेचा, साथ ही बकरीपालन और मछली पालन से भी आय अर्जित की।
आज वह समूह की मीटिंग अटेंड करने अपनी ही स्कूटी से जाती हैं।
आज जशपुर विधानसभा में भेंट-मुलाकात के दौरान ग्राम डाडंटोली की निवासी कौशल्या भगत ने खुशी से बताया कि उन्होंने अपने पैसों से स्कूटी खरीद ली है।
कौशल्या तीन साल पहले उन्नति महिला स्व-सहायता समूह चेरिया गौठान से जुड़ी थी।
#BhupeshTuharDwar
आज जशपुर के सरना एथेनिक रिसोर्ट में आयोजित आदिवासी समाज के सम्मेलन में शामिल हुआ।
हमारी सरकार आदिवासी समाज की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का लगातार कार्य कर रही है।
साथ ही आदिवासी समाज को संरक्षित करने के लिए देव स्थल, देवगुड़ी निर्माण कार्य की लगातार स्वीकृति दी जा रही है।
आज जशपुर विधानसभा के बगीचा में भेंट-मुलाकात जारी है..
संवाद से समाधान हो रहा है।
देवगुड़ी जीर्णोद्धार, 100 बिस्तर अस्पताल का उन्नयन, गौरवपथ निर्माण, बैडमिंटन कोर्ट, पॉलीटेक्निक कालेज, पर्यटन केंद्र तत्काल स्वीकृत।
#BhupeshTuharDwar
आज जशपुर विधानसभा (जिला-जशपुर) में आपसे भेंट-मुलाकात के लिए आ रहा हूँ।
इस दौरान-
📍बगीचा
📍ग्राम आस्ता
में आपके साथ, सिर्फ आपकी बात होगी।
#BhupeshTuharDwar