आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आज प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को इस वर्ष ₹200 प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देने का निर्णय लिया है।
माताओं-बहनों को संबल प्रदान करते इस निर्णय हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा जनहित में आज पेट्रोल पर ₹08 प्रति लीटर और डीजल पर ₹06 प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी की कमी की गई है।
लोक-कल्याण को समर्पित इस निर्णय से समाज का हर वर्ग समान रूप से लाभान्वित होगा।
हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी की मंशा के अनुरूप 'नेशनल ई-विधान' को लागू किया गया है। ऐसा करने वाली उत्तर प्रदेश की विधान सभा देश की पहली विधान सभा है।
आज उत्तर प्रदेश की 18वीं विधान सभा के नवनिर्वाचित मा. सदस्यों के लिए आयोजित दो दिवसीय 'प्रबोधन' कार्यक्रम के समापन समारोह में सम्मिलित हुआ।
'प्रबोधन' कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं उनका अभिनंदन!
हमारा शरीर पंचमहाभूतों पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु व आकाश से बना है। यही हमारे जीवन को तय करते हैं।
मिट्टी जल और वायु की गुणवत्ता को तय करती है। अत: यह अत्यंत जरूरी है कि मिट्टी स्वस्थ हो।
@SadhguruJV
जी के
#SaveSoil
अभियान का हृदय से समर्थन एवं इसकी सफलता की कामना करता हूं।
विकास के नित नए प्रतिमान गढ़ते 'नए भारत' ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में ऐतिहासिक वृद्धि करते हुए USD 83.57 बिलियन का FDI Inflow दर्ज किया है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के यशस्वी नेतृत्व में भारत आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में अग्रसर है।
ये भाजपा ही है, जिसने विकासवाद की राजनीति को देश की राजनीति की मुख्यधारा बना दिया है।
लेकिन हम ये भी देख रहे हैं कि कुछ पार्टियां विकासवाद की इस राजनीति में विकृति लाने का भी प्रयास कर रही हैं। हमें इनसे भी देश के लोगों को लगातार सावधान करते रहना है।
For many decades, the poor and downtrodden had resigned to their fate. They thought nothing could change. But, 2014 came as a ray of hope and people now feel ours is a Government that can fulfil their aspirations.
The 21st century is vital for India and that is why, every
@BJP4India
Karyakarta must think of the way ahead for the next 25 years and work to achieve those dreams.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी ने 'डिजिटल इंडिया' के माध्यम से तकनीक का अधिकाधिक उपयोग करने के लिए सदैव जोर दिया है।
विगत 05 वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकार ने तकनीक का बेहतर उपयोग कर अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है।