Union Minister for Health & Family Welfare, Science & Tech, Earth Sciences, Govt of India. ENT Surgeon. Chairman, Exec Board, WHO. Author - A Tale Of Two Drops.
#UPDATE | PM Narendra Modi has approved an ex-gratia of Rs 2 lakhs each from Prime Minister's National Relief Fund for the next of kin of those who have lost their lives due to the tragic fire in Kolkata. Rs 50,000 would be given to those seriously injured: PMO https://t.co/3LzPVccMhi
संगीत एक कला ही नहीं, एक साधना भी है। इसमें सफ़लता के शिखर पर वही पहुंचता है जिसे संगीत से प्रेम हो और जो उसकी पूजा करना जानता हो। मशहूर तबला वादक उस्ताद श्री @ZakirHtabla जी इसकी एक मिसाल हैं।
उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई। कामना है कि उनके तबले का जादू आगे भी बरकरार रहे। https://t.co/onTpGf1Bwy
प्रखर विद्वान, वेदान्त मर्मज्ञ परमहंस योगानन्द जी के गुरु स्वामी युक्तेश्वर गिरि जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि !
ज्ञानावतार, आध्यात्मिक शिखर पुरुष के रूप में आपने आध्यात्म और विज्ञान के माध्यम से जो पथ दिखाया,वह राष्ट्र और समाज को सदैव आलोकित करता रहेगा।
@BJP4Indiahttps://t.co/8UkqMNBJxo
हमारे देश का शायद ही कोई ऐसा स्थान हो, जहां से किसी न किसी भारत माता के बेटे-बेटी ने अपना बलिदान नहीं दिया हो।
PM श्री @narendramodi जी का कथन सही है कि उनका बलिदान प्रेरणा का स्रोत होगा। आज भारत वो सब कर रहा है, जिसकी कुछ साल पहले तक कल्पना नहीं होती थी।
@PMOIndiahttps://t.co/BR5FhOvcgw
हमारा सौभाग्य है कि देश ने इस महोत्सव को साकार करने की ज़िम्मेदारी हमें दी है।
PM श्री @narendramodi जी चाहते हैं कि आज़ादी के 75 साल का ये पर्व, एक ऐसा पर्व होना चाहिए, जिसमें स्वाधीनता संग्राम की भावना का साक्षात अनुभव हो सके।
@PMOIndiahttps://t.co/8w5aFnIBJz
PM श्री @narendramodi जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम को संबोधित किया।
मोदी जी इस उत्सव के लिए जनभागीदारी चाहते हैं, क्योंकि देश में कई लोग महान कार्य कर रहे हैं।
आइए, उनकी सोच को आगे बढ़ाने का संकल्प लें।
@PMOIndiahttps://t.co/hYhPJl0WZ1
Thank you Smt @smritiirani Ji for nominating me.
I would further like to nominate Smt @nsitharaman Ji, Sh @rajnathsingh Ji, Sh @nitin_gadkari Ji & Sh @nstomar Ji to undertake 'Zimmedari se Kharidari' & buy products made by our #NariShakti to encourage women entrepreneurship.