Unbiased Whistleblower Exposing Whispers from Palaces-Secretariat-Assembly-Media. Thanks to all who dare to stand with me; Without U, this handle is just words.
राजस्थान पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के मुकदमे पर 10 जून को कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया था, जिसमें जमानत पर बाहर थे।
15 जून को कन्हैयालाल ने धमकी मिलने की सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस के सामने समझौता कर लिया गया।
-- ADG हवासिंह घुमरिया
उदयपुर के ज्यादातर गुंडे लतीफ द्वारा पनपाए हुए थे, जिस पर शाहरुख रईस बना। उदयपुर के गैंग वॉर मल्लाह तलाई, सिलावटवाडी और उसी खांजीपीर इलाके में हुए जहां कन्हैयालाल के हत्यारे रहते थे। कई लोगों के तार प्रतापगढ़ और अरनोद के अफीम हथियार तस्करों से भी जुड़े रहे
उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है। इस केस में अनुसंधान केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा एवं त्वरित अनुसंधान सुनिश्चित कर अपराधियों को न्यायालय कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। मैं पुन: सभी से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं।